आज से चुनाव आयोग के हाथ में पुलिस प्रशासन
बांसवाड़ा 17 मार्च
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश की पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में चली गई है खास करके चुनाव कार्यक्रम से जुड़े पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देश पर काम करेंगे इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी होगा आचार संहिता को प्रभावित रहने तक पुलिस प्रशासन अधिकारी चुनाव संबंधित कार्य में सरकार का कोई दखल नहीं रहेगा आचार संहिता के दौरान पुलिस की पूरी व्यवस्था प्रतिनियुक्ति पर चुनाव आयोग को सौंप दी जाती है ।संभव है कि आज कल इसमें का औपचारिक आदेश हो सकता है इस तरह चुनाव कार्य में जुड़े प्रशासनिक अधिकारी का तबादलों पर रोक लगेगी चुनाव के आचार संहिता के साथ ही प्रदेश में तबादले पर रोक लग गई है। अब कोई भी जरूरी तबादला चुनाव आयोग की सहमति से होगा खास करके फील्ड में कलेक्टर एसपी का तबादला बिना आदेश की अनुमति नहीं होगा यदि किसी अधिकारी का तबादला जरूरी है तो आयोग को राज्य प्रशासन की ओर से नाम का पैनल भेजना होगा इसमें से किसी भी एक नाम पर आयोग सहमति देगा सामान्य प्रशासन विभाग अगले कुछ दिनों में भीतर आईएएस अधिकारियों की सूची भेजेगा जिन्हें आयोग किसी जिले में कलेक्टर एसपी को हटाए जाने की स्थिति में पदस्थ करने के लिए सहमति देगा ।नियंत्रण भी चुनाव आयोग के पास रहेगा