रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 4-11-25
स्थान कालावाली
जिला सिरसा
कालांवाली में पानी की समस्या होगी दूर — अमृत 2.0 के तहत ₹9.04 करोड़ का टेंडर जारी, नगर की जलापूर्ति व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

कालांवाली मे लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार कालांवाली नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अमृत 2.0 योजना के तहत ₹904.83 लाख की लागत से कालांवाली नगर के जलापूर्ति प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया है। यह निविदा सूचना संख्या 1030202512-18-23 दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है।
इस कार्य में 2 एस/एस टैंक, पीसी, बी/वॉल, सड़क व पथ निर्माण, फिल्टर बेड की मरम्मत, अतिरिक्त मिट्टी हटाने, सम्पवेल निर्माण, 2 नए बूस्टिंग स्टेशन व 3 मौजूदा बूस्टरों के विस्तार जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन, वॉटर मीटर और वितरण प्रणाली का भी विस्तार किया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना की समयसीमा 17 महीने 20 दिन तय की गई है। निविदाएं 21 नवंबर 2025 दोपहर 3:00 बजे तक वेबसाइट https://etenders.hry.nic.in पर आमंत्रित की जाएंगी।
गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी महीने में कालांवाली मंडल अध्यक्ष लवली गर्ग ने माननीय मंत्री श्री रणवीर गंगवा जी को नगर में पानी की गंभीर समस्या से अवगत करवाया था। मंत्री जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस परियोजना की राशि को स्वीकृति प्रदान की, जिसके बाद विभाग ने अब इसका टेंडर आमंत्रित किया है।
इस परियोजना के शुरू होने से कालांवाली नगर की वर्षों पुरानी जलापूर्ति संबंधी परेशानियों का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है। नगरवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।


















Leave a Reply