बार- बेंच सद्भावना क्रिकेट मैच में डी बी ए विजयी —
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज 17 मार्च 2024 में सद्भावना क्रिकेट मैच बेंच बनाम डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बीच खेला गया. मैच की शुरूवात मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजेंद्र सिंह ने टास कराकर मैच का शुभारंभ किए. बेंच के कप्तान खलिकउज्जमा ने टास जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला किया और 124 रन बनाए. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए 7 विकेट से मैच जीत प्राप्त किया. विजेता टीम के कप्तान जगजीवन सिंह एवं उप विजेता बेंच के कप्तान खलिकउज्जमा को मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश राजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र भाई पटेल एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने ट्रॉफी दिया.
इस कार्यक्रम में बेंच के न्यायाधीश अमित वीर सिंह, अचल प्रताप सिंह, नावेद अख्तर, यादवेन्द् सिंह, प्रशांत सिंह, पंकज कुमार कुशवाहा, नित्यानंद त्यागी, शिवेस राज जायसवाल एवं एडवोकेट विकास शाक्य, भोला सिंह यादव, पवन मिश्रा, प्रबोध सिंह, आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अतुल कुमार पटेल ने किया.