तेज रफ्तार:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक टेंट चालक की हुई दर्दनाक मौत
सत्यार्थ न्यूज
अमित कुमार छातापुर।सुपौल।
भीमपुर थानाक्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित विषहरी स्थान के समीप एस एच 91 पर शुक्रवार देररात हुए हादसे में बाइक सवार एक टेंट चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार 24 वर्षिय अजीत कुमार टेंट संचालक था। जो कि छातापुर थानाक्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विनय सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार मृतक अजीत नरपतगंज थानाक्षेत्र के बरदाहा गांव में लगाये गये टेंट को खोलकर देररात अपने घर लालपुर लौट रहा था। इस दौरान विषहरी स्थान के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में बाइक हाइवे किनारे खड़ी हाइवा के पीछे नीचे जा घुसी। हादसे में चालक अजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो सहकर्मी जख्मी हो गये। बताया जाता है कि पुलिस के गश्ती वाहन के पीछा करने से भयभीत होकर अजीत तेजगति से बाइक चला रहा रहा था। मौके पर पहूंची पुलिस के सहयोग से सभी जख्मियों को उपचार के लिए नरपतगंज पी॓एचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी अजीत को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। वहीं जख्मी 20 वर्षिय अभिषेक कुमार एवं 18 वर्षिय संदीप कुमार समुचित उपचार के बाद घर लौट आया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को घर लाये गए शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनो के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन बना रहा। जबकि बेटे का शव को देखकर मृतक अजीत की मां महारानी देवी सहित अन्य महिला परिजनों के बीच चीख पुकार मची थी। परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। टेंट का काम कर अजीत अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था
घटना की जानकारी के बाद रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. हासिम, राजद नेता डा. विपीन कुमार सिंह, डा. शक्तीनाथ झा आदि मृतक के घर पहूंचे और घटना पर दुख जताते शोक व्यक्त किया। इधर, घटना को लेकर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की पुलिस वाहन घटना के वक्त छापेमारी में थी। अगर कोई पुलिस वाहन के द्वारा पीछा करने की बात कर रहे है तो वो गलत है। फिलहाल हम छुट्टी में है। आते ही मामले में संज्ञान लेंगे।