पिपरा में मकई खेत से एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में शव बरामद पुलिस जांच में जुटी
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, पिपरा (सुपौल):
थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 10 स्थित मकई की खैत में एक 25 वर्षीय महिला की संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रविवार की शाम 3 बजे खेत देखने गये किसान की नजर मकई की खेत में पड़ी महिला की शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आस पास के लोगों से शव की पहचान करने के लिए कहा तो वहां मौजूद लोगों ने शव को पहचान करने से इन्कार कर दिया। न ही घटना के संबंध में किसी तरह की जानकारी मिली है। मृतिका कहा कि है किस कारण से मौत हुई है अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। शव के बाये टांग और हाथ में हल्का जला का निशान पाया गया है इससे लोगों ने बिजली करेंट से भी मौत होने की आशंका जाहिर किया है। खासबात यह है कि पिपरा थाना क्षेत्र इस तरह की मामले के लिए जाने जाते हैं यहां चोरी, लूट, हत्या की घटना बराबर सामने आया करते रहे हैं। दिलचस्प है कि घटनास्थल से आधा किलोमीटर उत्तर सुपौल पिपरा मार्ग में थुमहा भीसी के पास ही पुलिस पिकेट भी है जहा कभी कभार ही पुलिस देखने को मिलता है। लोगों की माने तो जहां से महिला की शव बरामद हुई हैं वहां लगे मकई के खेत में फसल की सुरक्षा के लिए से बिजली के तार खेत के चारों तरफ से बांध रखा था। जिसमें विद्युत प्रवाह किये जाने की भी चर्चा की जा रही थी। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया एक महिला की शव बरामद हुई हैं आस-पास के लोग शव को नहीं पहचान पाए हैं अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।