आइडियल कंप्यूटर एकेडमी में छात्रों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
सह-संचालक प्रिया चौहान का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया
ब्यूरो चीफ ~राघवेन्द्र राय संत कबीर नगर

संत कबीर नगर (लोहरैया चौराहा)।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोहरैया चौराहे पर संचालित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आइडियल कंप्यूटर एकेडमी में प्रमाणपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आइडियल कंप्यूटर एकेडमी पिछले 22 वर्षों से क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा का प्रसार कर रही है और अब तक हजारों छात्रों को रोजगार के योग्य बना चुकी है।
संस्था में DCA, ADCA, Java, Python, Tally Accounting, MS Office, Excel, CorelDraw, Photoshop, O Level जैसे दर्जनों कोर्स कम शुल्क और गारंटी के साथ कराए जाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 22 की वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंकिता बॉबी ने शिरकत की।
उन्होंने छात्रों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
“शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है। हर छात्र को तकनीकी शिक्षा जरूर लेनी चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर और सफल बन सकें।”

वहीं कार्यक्रम में धनघटा विधानसभा अध्यक्ष (समाजवादी पार्टी) एवं वार्ड नंबर 26 के जिला पंचायत प्रत्याशी श्री प्रभुनाथ यादव भी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“तकनीकी ज्ञान आज के समय की आवश्यकता है। हर युवा को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए ताकि वे डिजिटल भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।”
कार्यक्रम के दौरान संस्था की सह-संचालक प्रिया चौहान का जन्मदिन भी मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मिठाई वितरण किया गया और सभी ने प्रिया चौहान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
सह-संचालक प्रिया चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –
“संस्था की सफलता आप सभी के सहयोग से ही संभव है। आइडियल परिवार हमेशा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित रहेगा।”
अंत में संस्था के निदेशक अशोक कुमार धवल ने कहा कि आइडियल कंप्यूटर एकेडमी का लक्ष्य क्षेत्र के हर छात्र को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे रोजगार के अवसर खुद बना सकें और समाज में आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ, सचिन, शुभम मौर्या, शंकर दयाल, शिवदरस यादव, शिवम यादव, मनमोहन, अभिनंदन मौर्या, लक्ष्मी, संजना, निशा, महिमा सहित कई छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुस्कान, महिमा गुप्ता, अंकिता, कविता, सत्या, सचिन, सृष्टि समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।














Leave a Reply