Advertisement

जगन्नाथ मंदिर रूपबास में भारतीय जोगी समाज द्वारा नई कार्यकरिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर

जगन्नाथ मंदिर रूपबास में भारतीय जोगी समाज द्वारा नई कार्यकरिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

 

अलवर में भारतीय जोगी नाथ समाज समिति के बैनर तले जगन्नाथ मन्दिर, रूपबास में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन पूर्ण सम्मान और सामूहिक सहमति से किया गया है। यह हमारे समाज के एकता, सहयोग और लोकतांत्रिक परंपरा का सुंदर उदाहरण है। समाज की शक्ति उसके संगठित प्रयासों में होती है, और यह देखकर गर्व होता है कि हमारे समाज के सभी सदस्य एकजुट होकर समाज सेवा की भावना से कार्य करने को तत्पर हैं।

दिनांक 28 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुए समाज चुनाव में अध्यक्ष पद पर * श्याम सिंह योगी* को निर्वाचित किया गया था। आज 26 अक्टुबर 2025 की बैठक में उनके नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर समाज के योग्य, निष्ठावान और सेवा भावना से ओत-प्रोत सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस प्रकार हैं –

• अध्यक्ष: श्याम सिंह सालपुर
• उपाध्यक्ष: महेन्द्र बख्तल, अलवर
• सह उपाध्यक्ष: शेर सिंह पेहल
• सचिव: राकेश गोविंदगढ़
• कोषाध्यक्ष: सुनील कुमार बालेटा
• सलाहकार मंत्री: बदन लाल जयपुर
• राठ अध्यक्ष: श्योरतन कांकर
• बिगोता अध्यक्ष: सुरेश कुमार लोकरी
• संगठन मंत्री: विजय जमालपुर
• उप संगठन मंत्री: विनोद पेहल
• मीडिया प्रभारी: योगेन्द्र बालेटा
• प्रचार मंत्री: संजय योगी पिनान

इस अवसर पर समाज की पारदर्शिता को बनाए रखते हुए सभी दस्तावेज व रिकॉर्ड्स पूर्व अध्यक्ष * विक्रम * द्वारा वर्तमान अध्यक्ष श्याम सिंह * को विधिवत रूप से सुपुर्द किए गए। इसके साथ ही समाज के कोष और खाते की *ऑडिट जगदीश जी (कैशियर – उछर), पूर्व अध्यक्ष रविंद्र (एडवोकेट, 60 फीट रोड) तथा पूर्व अध्यक्ष जगदीश (सालपुर) द्वारा की गई। समाज के खाते की जाँच पूरी निष्ठा व पारदर्शिता से सम्पन्न की गई, जो हमारे समाज की ईमानदारी और जवाबदेही की भावना को दर्शाती है।

आज की बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और समाज की उन्नति के लिए अपने अमूल्य सुझाव रखे। समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और सेवा के क्षेत्र में नयी कार्यकारिणी से अपेक्षा की जा रही है कि वह अपने कार्यकाल में समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी।

हमारा समाज तभी प्रगति करेगा जब हम सब एक-दूसरे की ताकत बनेंगे। बच्चों की शिक्षा, युवाओं का रोजगार, बेटियों की सुरक्षा और सम्मान, बुजुर्गों का आदर और हर परिवार में जागरूकता – ये सभी हमारे आने वाले कार्यों की प्राथमिकताएँ रहेंगी। नई कार्यकारिणी इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि समाज का हर सदस्य सम्मानपूर्वक जीवन जी सके और समाज का नाम गौरवान्वित करे।

अध्यक्ष * श्याम सिंह * ने अपने संबोधन में कहा कि –
“मुझे इस समाज का नेतृत्व सौंपकर जो विश्वास आप सबने जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूँगा। हमारी कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सहयोग की भावना पहुँचाना, युवाओं को दिशा देना, और शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में नई सोच लाना होगा। समाज के कोष और कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।”

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा को सर्वोच्च मानते हुए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सभी कार्यक्रमों, निर्णयों और योजनाओं की जानकारी समय-समय पर समाज के सभी सदस्यों तक पहुँचाई जाएगी ताकि पारदर्शिता और सहभागिता दोनों बनी रहे।

अंत में, समाज की ओर से उन सभी समाज बंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जो अपनी व्यस्तता के बावजूद मीटिंग में उपस्थित रहे और समाज की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाया।

“समाज का यह एकजुट प्रयास, भविष्य में हमारे समाज को शिक्षा,
एकता, सेवा और सम्मान के नए शिखर पर ले जाएगा।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!