(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे एक तेज रफ्तार टिपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस सीएचसी पहुंची और घायलों के परिजनों को सूचित कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
घायलों में बाइक सवार 23 बर्षीय भगत पुत्र जब्बर व 22 बर्षीय मुकेश पुत्र दिनेश दोनों निवासी कृष्णा मंदिर के पीछे रेनुकूट शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवक झारखंड की ओर जा रहे थे कि पोलवा गांव के पास टिपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए।
दोनों घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टिपर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

















Leave a Reply