(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत में हिराचक शनिवार सुबह 11:05 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। मनोज कुमार (50 वर्ष) और सचिदा नंद चौबे, दोनों निवासी मझिगवां झारखंड, हिराचक में नील गाय के बचाने के चक्कर में सड़क पर गिरकर घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन ग्रामीणों ने ऑटो के द्वारा घायल लोगों को दुद्धी सीएससी भेजा।ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी प्रकार एंबुलेंस की सहायता नहीं मिलेगी तो उनका 108 एंबुलेंस से भरोसा टूट चुका है। वे कहते हैं कि जब भी कोई हादसा होता है, तो एंबुलेंस नहीं पहुंचती है, जिससे लोगों को मजबूरन ऑटो या अन्य साधनों से अस्पताल भेजना पड़ता है।इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं।
हिराचक में नील गाय के बचाने के चक्कर में दो लोग घायल, एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ऑटो से भेजा गया अस्पताल
















Leave a Reply