मां दुर्गा की शोभायात्रा ने मोहा सबका मन, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें
माँ दुर्गा की जयकारों से गूंज उठा बड़ाप, लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
कोन /सोनभद्र। नव सृजित विकास खण्ड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में श्री दुर्गा पूजा समिति बड़ाप द्वारा आयोजित मां दुर्गा की शोभायात्रा ने नवरात्रि तक पूरे कस्बे का माहौल भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि इससे पहले इतनी भव्य शोभायात्रा बड़ाप ( कचनरवा) में कभी नहीं देखी गई थी।
झारखंड बॉर्डर पर स्थित दुर्गम पहाड़ियों के बीच बड़ाप पंडाल से शुरू हुई माँ दुर्गा की जयकारों के साथ शोभायात्रा लोहराखोली , बरवाहीखोली, हड़वरिया होते हुए लक्ष्मीनिया दक्षिणी त्रिमुहानी पर संपन्न हुई। इस यात्रा में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भव्य सजे-धजे वाहनों पर मां दुर्गा की प्रतिमा जब निकली तो लोगों का ध्यान बरबस खींच लिया। रिमझिम बरसात में सड़क किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय रही। समिति अध्यक्ष बिहारी प्रसाद यादव ने बताया कि पदाधिकारियों और सदस्यों ने सीमित संसाधनों में शानदार शोभायात्रा का आयोजन कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया। इसी तरह कोन क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी माँ दुर्गा की शोभा यात्रा निकाल कर नदी / बांध में विसर्जन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान उदय यादव, कैलास राम भारती, रघुवर प्रसाद, रामचंद्र सिंह, बैकुंठ सिंह, संजय सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहे।


















Leave a Reply