(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत में महुली नवरात्रि के नौवें दिन महुली ट्रांसफार्मर के पास पितरम सिंह के घर के निकट में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसाद के रूप में भंडारा कराया जाएगा। यह आयोजन आज दिनांक 01/10/2025 को लगभग 2:30 बजे से होगा, जिसमें समस्त ग्रामीणों को दुर्गा मां जी का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।दुर्गा पूजा के नौवें दिन का महत्व नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, जो देवी दुर्गा का अंतिम और नवां स्वरूप हैं। मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली देवी हैं। इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है,
जिसमें कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें प्रसाद दिया जाता है भंडारे का आयोजन भंडारे का आयोजन करने से पहले पंडित जी ने बताया कि दुर्गा माता जी का विदाई समारोह है, जो नवरात्रि के समापन का प्रतीक है। इस अवसर पर दुर्गा मां जी की पूजा-अर्चना की जाएगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा।आयोजन की तैयारियां!आयोजन के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि भंडारे के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस अवसर पर पहुंचकर दुर्गा मां जी का प्रसाद ग्रहण करें और आयोजन को सफल बनाएं। इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, नितेश कुमार, हिमांशु चौरसिया, गुलशन गोस्वामी एवं अन्य भक्त लोग उपस्थित रहे
महुली में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा पूजा नौवें दिन भंडारे का आयोजन, समस्त ग्रामीणों का स्वागत

















Leave a Reply