रिपोर्टर अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज
वाराणसी
17.03.2024
सी०डी०ओ० वाराणसी हिमांशु नागपाल ने पोषण मिशन की समीक्षा की, लापरवाही पर बड़ागांव सी०डी०पी०ओ० को नोटिस, आराजीलाइन का वेतन रोका
वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक शुक्रवार को जिला राइफल क्लब सभागार में हुआ। इसमें पोषण ट्रैकर एवं कन्वर्जन्स विभाग से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की गयी। पोषण ट्रैकर पर बाल विकास परियोजना बड़ागांव की स्थिति खराब होने पर चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही पोषण ट्रैकर पर सामुदायिक गतिविधि की फीडिंग कम होने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, अराजीलाईन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।उन्होंने जिला एनआरसी में बाल विकास परियोजना अधिकारी चिरईगॉव, हरहुआ, काशीविद्यापीठ को अधिक बच्चे रेफर करने के निर्देश दिए। कहा कि पोषण को खत्म करने के लिए यह जरूरी है कि अधिक से अधिक बच्चों व उनके परिजनों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। कुपोषित बच्चों को उचित उपचार, आहार आदि की व्यवस्था की जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।