अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने वाराणसी वकील–पुलिस विवाद पर पारित किया प्रस्ताव, IPS नीतू कादयान के उपर कड़ी कार्रवाई की मांग


वाराणसी में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए हालिया विवाद ने अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद को भी सक्रिय कर दिया है। रविवार (21 सितंबर 2025) को हुई एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित करते हुए वाराणसी के अधिवक्ताओं को समर्थन दिया और प्रदेश सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। माना जा रहा है कि प्रकरण को सीएम आफिस ने गंभीरता से लिया है और जल्द इसके समाधान के आदेश दिए हैं।बैठक की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डे ने की और संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक में पारित प्रस्तावों के मुख्य बिंदु:
* पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए कथित हमले और उत्पीड़न को “गंभीर व खेदजनक” करार दिया गया।
* पुलिस की अनुशासित फोर्स के कुछ अधिकारियों के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा गया कि अपनी गलती छिपाने के लिए सड़क पर राजनीति करना अनुचित है।
* वाराणसी बार एसोसिएशन और उसके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रकरण का संतोषजनक निस्तारण शीघ्र नहीं हुआ तो अधिवक्ता प्रदेश स्तर पर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
* राज्य विधिज्ञ परिषद से Advocate Protection Act के तहत कठोर दंड और विशिष्ट सुरक्षा की मांग।
* IPS नीतू कादयान द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की मांग।बैठक के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि अधिवक्ता समाज में बढ़ते रोष को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित न्यायिक व प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।यह कदम प्रदेश में वकील–पुलिस विवाद को नए मोड़ पर ले जा सकता है और अधिवक्ताओं के आंदोलन को और धार दे सकता है।
















Leave a Reply