Advertisement

वाराणसी -इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा प्रशासनिक फैसला यूपी  मे तबादलों का सिलसिला जोरो पर 20 से अधिक जजों का तबादला व नई नियुक्तियाँ 

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज

वाराणसी

वाराणसी -इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा प्रशासनिक फैसला यूपी  मे तबादलों का सिलसिला जोरो पर 20 से अधिक जजों का तबादला व नई नियुक्तियाँ 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 प्रदेश की न्यायपालिका में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में कार्यरत 20 से अधिक न्यायिक अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कई सिविल जज (सीनियर डिवीजन), एसीजेएम (Additional Chief Judicial Magistrate) और सीजेएम (Chief Judicial Magistrate) स्तर के न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर और नई पोस्टिंग की गई है।

मुख्य तबादले और नियुक्तियाँ:

स्मिता दिव्या सिंह – जौनपुर में Civil Judge (Senior Division) (Fast Track Court)।

यशपाल वर्मा – बलरामपुर में Civil Judge (Senior Division)।

अनूप कुमार पांडे – बलरामपुर के Chief Judicial Magistrate और आर्थिक अपराधों की सुनवाई हेतु नियुक्त।

धर्मवीर सिंह – गाज़ियाबाद में Judge Small Causes Court।

ओम पाल सिंह – गाज़ियाबाद के Chief Judicial Magistrate।

आइश्वार्य प्रताप सिंह – Civil Judge (Senior Division), गाज़ियाबाद।

जसवीर सिंह यादव – Additional Chief Judicial Magistrate, गाज़ियाबाद।

नेहा बनौधिया – Additional Civil Judge (Senior Division)/ACJM, गाज़ियाबाद।

गर्गी शर्मा – Civil Judge (Senior Division), बलिया।

शिवा नंद गुप्ता – Additional Chief Judicial Magistrate, आगरा (आर्थिक अपराध मामलों के लिए भी नियुक्त)।

विभांशु सुधीर – Chief Judicial Magistrate, संभल (चंदौसी)।

अर्चना सिंह-I – Judge Small Causes Court, प्रयागराज।

राहुल कुमार सिंह – Chief Judicial Magistrate, मिर्ज़ापुर।

गरिमा सिंह-II – Civil Judge (Senior Division), मिर्ज़ापुर।

विकाश कुमार सिंह – Additional Chief Judicial Magistrate, मिर्ज़ापुर (आर्थिक अपराध मामलों के लिए भी नियुक्त)।

पल्लवी सिंह – Civil Judge (Senior Division) (Fast Track Court), मिर्ज़ापुर।

विरक अग्रवाल – Additional Civil Judge (Senior Division)/ACJM, गौतमबुद्ध नगर।

योगेश शिवा – Civil Judge (Senior Division) (Fast Track Court), फिरोज़ाबाद।

सुरभि श्री गुप्ता – Additional Civil Judge (Senior Division)/ACJM, मथुरा।

अर्पिता यादव – Civil Judge (Senior Division) (Fast Track Court), कौशांबी।

मेघा अग्रवाल – Additional Civil Judge (Senior Division)/ACJM, उन्नाव।   नपेंद्र कुमार – Additional Civil Judge (Senior Division)/ACJM, गाज़ियाबाद। यह फैसला प्रदेश के न्यायिक तंत्र में तेज़ और पारदर्शी न्याय देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!