अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी – विश्व विख्यात काशी की आन बान शान पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र BHU अस्पताल के ICU में भर्ती, हालत गंभीर


वाराणसी। बनारस की शास्त्रीय संगीत परंपरा के दिग्गज और पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र (उम्र 89 वर्ष) को 13 सितंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत थी पिछले सात महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे और मिर्जापुर स्थित रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बीपीएच (प्रोस्टेट संबंधी समस्या) से भी पीड़ित हैं। इस दौरान उन्हें बेड सोर्स और सेप्टीसीमिया की समस्या भी हो गई, जिसके चलते अब उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) की भी शिकायत है।
छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को हरिहरपुर, यूपी के आजमगढ़ जिले में हुआ था। उनके दादा, गुदई महाराज शांता प्रसाद एक प्रसिद्ध तबला वादक थे। मिश्रा ने छह साल की उम्र में ही अपने पिता बद्री प्रसाद मिश्र से संगीत की बारीकियां सीखी। छन्नूलाल मिश्रा को नौ साल की उम्र में उनके पहले गुरू उस्ताद गनी अली साहब ने खयाल सिखाया।उन्होंने पहले अपने पिता, बद्री प्रसाद मिश्रा के साथ संगीत सीखा और तब किराना घराने के ‘उस्ताद अब्दुल गनी खान’ ने उन्हें शिक्षित किया। उसके बाद ठाकुर जयदेव सिंह ने उन्हें प्रशिक्षित किया।
वर्ष 2020 में पद्म विभूषण, वर्ष 2010 में पद्मभूषण वर्ष 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। छन्नूलाल मिश्रा आल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में शीर्ष ग्रेड कलाकार रह चुके है।आप संस्कृति मंत्रालय (उत्तर-केंद्रीय) सरकार के सदस्य भी हैं।
वर्तमान स्थिति
बीएचयू अस्पताल प्रशासन के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पंडित छन्नूलाल मिश्र नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स, इंसुलिन तथा अन्य ज़रूरी दवाएं दी जा रही हैं। देर शाम से उनकी स्थिति में कुछ स्थिरता देखी गई है।
अस्पताल की अपील
बीएचयू प्रशासन ने बताया कि उनकी स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार नज़र रख रही है और सभी ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, मिश्र जी के शुभचिंतकों से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की गई है। देशभर में उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।














Leave a Reply