Advertisement

हुबली से जोधपुर सीधी ट्रेन सेवा आरंभ, उत्तर कर्नाटक की वर्षों से पुरानी मांग हुई पूरी, 28 सितंबर से होगी आरंभ

हुबली से जोधपुर सीधी ट्रेन सेवा आरंभ, उत्तर कर्नाटक की वर्षों से पुरानी मांग हुई पूरी, 28 सितंबर से होगी आरंभ

संवाददाता:-हर्षल रावल
11 सितंबर, 2025


राजस्थानी प्रवासीयों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह सेवा आरंभ की है।

_________
हुबली। रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर)- हुबली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07359, हुबली-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) हुबली से प्रत्येक रविवार को 07.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 05.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली , कराड, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर , आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं. ,पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


उत्तर कर्नाटक विशेषकर हुबली-धारवाड़ क्षेत्र के प्रवासी राजस्थानी बंधुओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन आया है। लंबे समय से उठ रही मांग के पश्चात श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी हुब्बल्ली से भगत की कोठी जोधपुर के लिए विशेष ट्रेन सेवा का आरंभ हो गया है। यह सेवा दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य को सीधे उत्तर भारत के राजस्थान राज्य से जोड़ती है। हुबली-जोधपुर सीधी ट्रेन सेवा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया।
नई स्पेशल ट्रेन संख्या 07359 हुबली से प्रत्येक रविवार शाम 07:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को भगत की कोठी, जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 07360 भगत की कोठी से हुबली के लिए हर मंगलवार सुबह 07:50 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार दोपहर 03:15 बजे हुबली पहुंच जाएगी।

व्यापार, पर्यटन और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा:-
यह सीधी ट्रेन न केवल यात्रियों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को सुगमता प्रदान करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन को भी नई दिशा देगी। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है, जो राजस्थान और उत्तर भारत से उत्तर कर्नाटक आने-जाने की सुविधा चाहते थे।

इन स्टेशन पर होगा ठहराव:-
यह ट्रेन मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर , मेहसाणा, अहमदाबाद , वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सातारा, कराड़, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगामी एवं धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 02 सेकेण्ड एसी, 16 थर्ड एसी व 2 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
उच्च स्तरीय प्रयासों से हुई सेवा संभव है कि इस ट्रेन का आरंभ के लिए राजस्थानी संघ ने वर्तमान में जोधपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं धारवाड़ सांसद प्रल्हाद जोशी, तथा रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, रेलवे अधिकारियों से भेट कर इस विषय को प्रमुखता से उठाया था।


यह प्रयास अब साकार हो गया है। रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर नियमित सेवा और स्लीपर कोच जोड़ने की मांग पर रेल मंत्री को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने इस स्पेशल ट्रेन को नियमित सेवा में सम्मिलित करने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया है कि इस ट्रेन में स्लीपर कोच भी जोड़े जाएं, ताकि नौकरीपेशा यात्री आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से यात्रा का अनुभव और उत्तम होगा और यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होगी। इस उपलब्धि के लिए राजस्थानी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी तथा रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना सहित रेलवे अधिकारियो का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सेवा कर्नाटक के इस हिस्से में रेल नेटवर्क के निरंतर विस्तार और विकास की दिशा में एक और ठोस कार्य होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!