सामुदायिक भवन निर्माण में लापरवाही पर सचिव करहिया नंबर एक निलंबित, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने की सख्त कार्यवाही

सरपंच और उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी, तीन दिवस में चाहा प्रतिवाद, समाधान कारक उत्तर नहीं होने पर होगी धारा 40 और 89 सहित राशि वसूली की होगी कार्रवाई
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता
कटनी- जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत करहिया के सचिव श्री करन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना योजना मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत मापदंडों के अनुरूप नहीं कराए जाने के फलस्वरुप जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सख्त कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संबंधित सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया है। जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने इसी मामले में शासन के निर्देशों के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का दायित्व का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच श्री देवराज लोधी एवं उपयंत्री श्री चंदन सिंह अठिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

















Leave a Reply