जशपुर के बगीचा, सन्ना, क्षेत्र डीएपी खाद यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति करने और कालाबाजारी को रोकने आम आदमी पार्टी ने की मांग सौपा ज्ञापनअनुविभागीय अधिकारी बगीचा जिला जशपुर छत्तीसगढ़
रिपोटर गुलाब यादव
स्थान, बगीचा / जशपुर छतीसगढ

.छतीसगढ /जशपुर /जिले की बगीचा,सन्ना, क्षेत्र के सोसाइटियों में डीएपी खाद की कमी की अभी भी बनी हुई है वहीं यूरिया की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। यूरिया की कमी से कई किसान प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं। राज्य के किसान मज़बूरी में निजी विक्रेताओं से खाद 2200 प्रति बैग और यूरिया 1200 रूपये पर खरीद रहें हैं, जो कि राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है। सरकार को इस कालाबाजारी पर रोक लगाना चाहिए। कृत्रिम कमी दिखाकर किसानों को निजी विक्रताओं से यूरिया खरीदने को जानबूझकर मजबूर किया जा रहा है ताकि निजी विक्रेताओं को लाभ पहुँचाकर उनसे मोटा कमीशन लिया जा सके। यदि आवश्यक यूरिया की आपूर्ति अगले कुछ दिनों में नहीं की गयी तो फसल की पैदावार में कमी आएगी और कर्ज लेकर खेती करने वाला किसान आत्महत्या हो मजबूर हो जायेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

आम आदमी पार्टी……. जिले में यूरिया की कमी से किसानों को हो रही इन परेशानियों पर सरकार का विरोध करती है और यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।
आवेदक –
जिला. जसपुर बगीचा,,,,,
आम आदमी पार्टी
प्रतिलिपि :
1. माननीय क़ृषि मंत्री जी, छत्तीसगढ़ शासन
2. माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़ शासन


















Leave a Reply