वाराणसी – के अंतर्गत थाना चौबेपुर थाने में रीलबाज युवको को रिल बनाने का शौक पड़ा भारी, वाराणसी पुलिस ने दबोचे दो आरोपी
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो युवकों को महंगा पड़ गया। दोनों युवक भोजपुरी गीत पर दबंग स्टाइल में रील शूट कर रहे थे। इसमें वे थाने से बाहर निकलते हुए हीरोपंथी दिखाते नज़र आए।रील जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हो गए। मामला संज्ञान में आने के बाद चौबेपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कान पकड़कर उठक-बैठक करनी पड़ी और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी। यह वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाने जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह पूरा मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Leave a Reply