विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी ने की ग्राम अस्तरा में गोटूल देवगुड़ी रंगमंच भवन की लोकार्पण 
भानुप्रतापपुर कोरर ग्राम पंचायत हेटारकसा के आश्रित ग्राम अस्तरा में मुख्यातिथि भानुप्रतापपुर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी और अध्यक्षता सरपंच जीवन पोटाई विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मति झरना ध्रुव जनपद अध्यक्ष सुनाराम तेता जनपद उपाध्यक्ष निर्मला कावड़े पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी जिला कांग्रेस सचिव अकरम कुरैशी जनपद सदस्य सरोज मरकाम कोरर सरपंच के. बी.ठाकुर उपसरपंच सुनहेर गजेंद्र सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदीप कोरेटी हिन्साराम भुरखुरिया कवल कुंजाम प्रदीप उसेंडी बुथ अध्यक्ष जुनाऊ गावड़े महेंद्र सिन्हा गोपाल मौहान ललित दर्री की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ* 
*इस अवसर पर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी ने बताया कि यह स्व.मनोज मंडावी के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही हु उनका सपना हर सर्व समाज को भवन देवगुड़ी गोटूल देकर आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने का था*
*जिला पंचायत सदस्य श्री मति झरना ध्रुव जनपद अध्यक्ष सुनाराम तेता उपाध्यक्ष निर्मला कावड़े पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम कुरैशी जनपद सदस्य सरोज मरकाम ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार दो विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक लीड दिलाने वाले बुथ राड़वाही के आश्रित ग्राम अस्तरा में सौगात मिलना गर्व की बात है आपके एकता और विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी पर विश्वास का परिणाम है* 
*विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर खेल मैदान बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख और उपसरपंच सुनहेर गजेंद्र और महेंद्र सिन्हा की मांग पर अगले सत्र में ग्राम हेटारकसा में कलार समाज भवन के लिए 6.50लाख की घोषणा किए*
*कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुलदीप ने किया और आभार प्रदर्शन भागीरथी पोटाई ने किया*
*इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष एंजनेस उयके सुनील कुलदीप फिरतु कांगे अन्नू कावड़े अर्जुन केमरों मोमेश्वर गजेंद्र शिवलाल कावड़े खेमलाल तिलक कुलदीप आदि उपस्थित थे


















Leave a Reply