मेरा युवा भारत लखीसराय ने मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
रिपोर्टर – मुरारी कुमार
जिला- लखीसराय
लखीसराय जिला के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय जैतपुर के मैदान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तत्वावधान में माय भारत लखीसराय के द्वारा मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया| खेल का आयोजन सह दिशानिर्देशन मेरा युवा भारत के स्वयंसेवी सदाशिव कुमार के द्वारा किया गया, साथ ही माय भारत,कार्यालय लखीसराय के जिला युवा पर्यवेक्षक श्री राजीव रंजन कुमार तथा स्वयंसेवी सदाशिव कुमार की भूमिका अहम् रही जिन्होंने युवाओं को शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने में अथक और सफल प्रयास किये |

कबड्डी प्रतियोगिता में कुल चार टीम ने भाग पहला राउंड के मैच लक्ष्मीपुर और जैतपुर के बीच खेला गया जिसमे जैतपुर ने कबड्डी का पहला मुकाबला जीता, दुसरे राउंड के कबड्डी मैच किउल और गंगासराय के बीच हुआ जिसमे गंगासरय की टीम विजेता बनी और तीसरा मैच जैतपुर और गंगासराय के बीच खेला गया जिसमे जैतपुर कबड्डी टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता बना | वहीँ मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रविरंजन कुमार थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह एवं खेल के निर्णायक गोपाल कुमार मौजूद रहे |सभी प्रतिभागियों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया|
खेल के आयोजनकर्ता स्वयंसेवी सदाशिव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना जागृत करना और चैम्पियन मेजर ध्यानचंद जी के योगदान को याद करना था| सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायेंगे और लखीसराय जिले का नाम रौशन करेंगे |



















Leave a Reply