Advertisement

निर्दोष कल्लू की निर्मम हत्या नगर में दहशत

ब्रेकिंग न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज सोयतकला नगर से

निर्दोष कल्लू की निर्मम हत्या नगर में दहशत

सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता सोयत कला नगर से

सोयत नगर। माधव चौक के समीप शुक्रवार–शनिवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। नगर में वर्षों से घूमने वाला और शांत स्वभाव के लिए पहचाना जाने वाला मानसिक विक्षिप्त युवक कल्लू पिता रहमत मिर्जा (40 वर्ष) अज्ञात हमलावरों की दरिंदगी का शिकार हो गया।
ईंट से सिर कुचलकर की गई हत्या के बाद शव अर्धनग्न अवस्था में खून से सना हुआ ठेले पर मिला। यह दृश्य देख नगरवासियों में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुँचा भारी पुलिस अमला

घटना की खबर लगते ही एडिशनल एसपी रविंद्र बोयट, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुँची।

परिजनों के बयान दर्ज किए गए।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गई।

शव को पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

डॉ. मुकेश जाट ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि “जाँच हर एंगल से की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

डॉग स्क्वायड की दिशा

डॉग स्क्वायड घटनास्थल से निकलकर पीली खदान रोड, नई सब्जी मंडी, और रम्यया पैलेस मार्ग तक गया और फिर घटनास्थल लौट आया। पुलिस का मानना है कि यही मार्ग हत्यारों के आने-जाने से जुड़ा हो सकता है।

परिजनों और नगरवासियों का दर्द

“कल्लू मानसिक रूप से बीमार जरूर था, पर उसने कभी किसी से ऊँची आवाज़ तक नहीं की।”

“वह शांत और भोला इंसान था, जिसने किसी से दुश्मनी नहीं की। फिर आखिर क्यों उसकी जान ले ली गई?”

बड़े सवाल

निर्दोष कल्लू का गुनाह क्या था?
उसकी हत्या के पीछे कौन सा राज़ छिपा है?
क्या पुलिस जल्दी इस रहस्य से पर्दा उठा पाएगी?

संभावित प्रमुख शीर्षक
1. “कल्लू की खामोश मौत ने नगर को रुला दिया”
2. “ईंटों से कुचली मासूमियत – सोयत में गूंजा सवाल”
3. “निर्दोष की हत्या, नगर में आक्रोश”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!