विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिल रहा

भानुप्रतापपुर । सरकार पहली संतान पर मां को 5 हज़ार और दूसरी संतान बेटी होने पर 6 हज़ार रुपए दे रही है। माहिल बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से कई माहिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ माहिलाओं को समय पर लाभ नहीं मिला और वे योजना की गाइडलाइन के बाहर हो गई ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं पहला बच्चा लड़का या लड़की होने पर 5 हज़ार मिलते हैं। वहीं दुसरी संतान लड़की होने पर 6 हज़ार रुपए मिलते हैं। ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के चौयतो नाग ने बताया कि 20 दिन पहले पहला बच्चा हुआ है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिनेश्वरी उइके द्वारा फॉर्म को नहीं भर गया है। जिस कारण हमको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पोषण आहारण आंगनबाड़ी से नहीं मिल रहा है। हेमलता उइके का पहला संतान हूआ है। जिसको भी मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिला है।
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का समय समय में निरीक्षण नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनमर्जी काम कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों क्षेत्र के गर्भवती माताओं वह छोटे छोटे बच्चों को नहीं मिल पा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिनेश्वरी उइके ने कहा चौयतो नाग व हेमलता उइके दोनों महिलाओं को मातृ वंदना का आवेदन करने के लिए दस्तावेज नहीं मांगाया गया था लेकिन दस्तावेज नहीं लाया गया जिस कारण फॉर्म नहीं भरा गया।


















Leave a Reply