विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम भानुप्रतापपुर कांकेर *तिजड़ी के अवसर पर सुनहरे क़दम के रंगारंग कार्यक्रम*,,,,

काँकेर । सुनहरे क़दम महिला विंग काँकेर द्वारा दिनांक 11अगस्त को तीज के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता एवं भजन का कार्यक्रम पूज्य सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया । जिसमें
रेशम बुधवानी,सुमन मखीजा,
तथा हर्षा मोटवानी के नेतृत्व में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
सभी ने तीज गीतों की फुहार करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दीं। महिलाओं के इस कार्यक्रम को संबोधित करने समाज के प्रमुख श्री दिलीप खटवानी,श्री राजा देवनानी, डॉ लखमी चंद लालवानी,श्री अजय पप्पू मोटवानी,श्री प्रेम मोटवानी,
श्रीराज कुमार फब्याणी आदि ने विशेष रूप से महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम संचालन की ज़िम्मेदारी श्रीमती विजया असरानी,श्रीमती रेशम वात्यानी ने बख़ूबी निभाई।
आज 12 अगस्त को सभी महिलाओं ने व्रत रखते हुए सुहाग एवं परिवार की रक्षा के लिए मंगल कामनाएं कीं।
तिजड़ी के उपलक्ष में
काँकेर के सिंधु समाज की जागरूक बहुओं
श्रीमती वीणा जशनानी ,श्रीमती प्रेरणा असरानी,श्रीमती विनीता बुधवानी,श्रीमती रेखा गिडलानी ने आज मेहंदी लगवाने की शुरुआत की। मेहंदी प्रतियोगिता में सुमन मखीजा ,रेशम बुधवानी, तथा हर्षा मोटवानी आगे रहीं। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार सरिता, मीनाक्षी , शिवानी, रेशम, मुस्कान को प्रदान किए गए। समस्त पुरस्कृत महिलाओं का सम्मान “सुनहरे क़दम ” द्वारा उपहार आदि प्रदान कर किया गया। 🍫
कार्यक्रम की व्यवस्था पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा की गई। श्रीमती सुनीता अध्यक्ष
सुनहरे क़दम द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित जनों को कार्यक्रम सफल संपन्न करने हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज काँकेर महिला विंग की जानी-मानी संस्था सुनहरे क़दम द्वारा प्रत्येक विशेष अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं, जिन्हें आम जनता से बहुत सराहना मिलती है।


















Leave a Reply