Advertisement

विकसित भारत की संकल्पना के लिए स्वदेशी अभियान का शंखनाद – प्रमोद दुबे

विकसित भारत की संकल्पना के लिए स्वदेशी अभियान का शंखनाद – प्रमोद दुबे

(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)


गुना। गुना में स्वदेशी जागरण मंच एवं गुना के व्यापारी संगठन केट द्वारा स्वदेशी सुरक्ष एवं स्वावलंबन अभियान का शंखनाद जनजागरण रेली का आयोजन से किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को अगस्त क्रांति एवं उसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना और विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत करना था ।


स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह प्रचार प्रमुख प्रमोद दुबे में बोला कि 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था। उसी की तर्ज पर आज विदेशी कंपनियों के खिलाफ विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान का शंखनाद किया गया है । इस अभियान के तहत पूरे जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विदेशी कंपनियों और उनके उत्पादों की सांकेतिक होली जलाने, रैली, नुक्कड़ नाटक, पत्रक वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । सामूहिक रूप से स्वदेशी अपनाने के संकल्प भी दिलाए जाएंगे । यदि भारत को विश्व शक्ति बनना है तो हमें स्वदेशी अपनाना और स्वावलंबी बनना होगा। उन्होंने बताया कि आज की वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में हर देश अपने हित देख रहा है, ऐसे में भारत को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वदेशी को आधार बनाना होगा। दुबे ने कहा की रेली का उद्देश्य केवल विदेशी उत्पादों का विरोध करना नहीं है, बल्कि आमजन में स्वदेशी जीवनशैली अपनाने की जागरूकता बढ़ाना है हम सबको मिलकर 2047 तक भारत को विश्व की प्रथम अर्थव्यवस्था बनाना है l
भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार ने रेली को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार और उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है कि स्थानीय उत्पादों का ही उपयोग हमें करना चाहिए l स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए सरकार एवं प्रशासन ने नई पहल शुरू की है l
केट के प्रांतीय सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि केट भारतीय कम्पनियों के व्यापरियों के हितो की रक्षा में लगा हुआ है आज रेली के माध्यम से आग्रह किया कि व्यापारी भी अधिकतम स्वदेशी बस्तुओ का विक्रय कर सहयोग करे जिससे कि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और भारत का मान बढ़ता रहे इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाना और उनके लाभ को वहीं के लोगों तक पहुंचाना है।
जिला संयोजक मोनू शर्मा ने स्वदेशी का संकल्प सभी को दिलाया और रेली में विदेशी सामान की होली जलाई गई अभियान के तहत और आगामी दिनों में जिले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ विदेशी कंपनियों के सामान की होली जलाने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा l यह कार्यक्रम प्रत्येक गांव, बस्ती और शहर में आयोजित होगा l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने किया एवं आभार रिकू चोरसिया ने किया l रेली में संघ के विभाग संघचालक अशोक कुशवाह, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविन्द गुप्ता, विकास जैन नखराली,रमेश मालवीय ,अलंकार वशिष्ट , धर्मस्वरूप भार्गव, वीरेंद्र धाकड़, शेलेन्द्र रघुवंशी, डॉ. बुनकर, डॉ. रामवीर सिंह, लखन शर्मा, सुरेश तिवारी, नरेंद्र बडकुल, संजीव कुशवाह, दीपक, नरेश व्यास, आकाश राठोर, अतुल श्रीवास्तव, अमित, मनोज, अशोक, परितोष, विनय श्रीमाल राजकुमार, सुरेन्द्र , लाल राम लोधा, राजेश साहू , राहुल, अजय पन्त, मनीष कुशवाह, अजीत जेन आदि टोली के सदस्य के साथ समाज के प्रमुख व्यापारी संगठन के प्रमुख एवं संघ परिवार के वैचारिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारी, युवा, स्कूल एसोसिएशन और किसान संगठनों सहित बड़ी संख्या ने समाजजन शामिल हुए । (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!