विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर भानुप्रतापपुर ✍️ अजय पप्पू मोटवानी तुलसी अलंकरण से सम्मानित,,,,,
,,,,,
काँकेर, महाकवि संत गोस्वामी तुलसीदास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गोविंदपुर काँकेर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी को तुलसी अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया । सम्मानित करते हुए विशेष उल्लेख किया गया कि मोटवानी जी ने डेढ़ सौ से अधिक लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार बिना किसी से आर्थिक मदद लिए ,विधि विधान से किया है। इसी समारोह में बबलू साहू का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने 55 बार ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए रक्तदान किया है। अनुराग उपाध्याय को उनकी पत्रकारिता संबंधी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री के आर गजबल्ला, अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष मानस गान प्रतियोगिता , तुलसी महोत्सव तथा अन्य विशिष्ट धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस वर्ष भी सुबह सवेरे तुलसी जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सांसद मोहन मंडावी, हृदय राम शोरी , वरिष्ठ नागरिक गौतम गजबल्ला, वरिष्ठतम पत्रकार सीतारामजी शर्मा सहित काँकेर गोविंदपुर तथा ज़िले के प्रतिष्ठित नागरिकों तथा ग्रामीणों एवं मानस गान प्रतियोगियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।


















Leave a Reply