रणदीप हुड्डा बीजेपी के लिए बैटिंग कर सकते हैं:
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब ––
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा है कि बालीवुड स्टार रणदीप हुड्डा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रोहतक से चुनाव लड़ सकते हैं। रोहतक रणदीप हुड्डा का गृह नगर है। इन दिनों हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की बायोपिक में अपने किरदार को लेकर रणदीप सुर्खियां बटोर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में कहा है कि वे वीर सावरकर के जीवन से बहुत प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा कहीं न कहीं वे भारतीय जनता पार्टी से भी प्रभावित हुए दिखाई देते हैं । बता दें कि हुड्डा ने अपनी शिक्षा मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त की है और उन्हें सफाई अभियान से जुड़ना और पर्यावरण के लिए काम करना पसंद है। हालांकि राजनीति में आने के सवाल पर रणदीप हुड्डा ने कहा है कि फिलहाल वें फिल्मी कैरियर पर ही फोकस कर रहे हैं लेकिन भविष्य के बारे में आप कुछ भी कह नहीं सकते हैं।