(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
। दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दुद्धी पंचायत नगर के कनहर नदी पर स्थित कांवरियों का जत्था कन्हेश्वर मंदिर से बाबा धाम के लिए हुआ रवाना मंदिर से दर्जनों कि संख्या में कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। बताते चलें कि कांवरियों का हुजूम सबसे पहले दुद्धी से जुलूस निकाला गया इसके बाद भक्त लोगों द्वारा कांवरियों का जत्था कन्हेश्वर मंदिर से बाबा धाम के लिए हुआ कन्हेश्वर मंदिर दर्शन कर बोल बम बोल बम किनारा लगाते हुए भक्त लोग बोल बम के लिए प्रस्थान किया इस मौके पर उपस्थित !विकास अग्रहरि,संजीव अग्रहरि,विनोद,सूरज,संदीप,सानू,महेश,बबलू अग्रहरि,गोलू,सोनू आढ़ती,सोनू अग्रहरि श्री राधे राधे ट्रैवेल्स उपस्थित रहे
कांवरियों का जत्था कन्हेश्वर मंदिर से बाबा धाम के लिए हुआ रवाना

















Leave a Reply