Advertisement

कोन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित हो रहा है विना मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान, विभाग मौन

कोन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित हो रहा है विना मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान, विभाग मौन

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)कोन / सोनभद्र – शिक्षा क्षेत्र कोन अंतर्गत पीपरखाड़ , धरनवां( भालूकुदर ) गीधिया , नरोइयादामर( कचनर वा ) किशुनपुरवा, बागेसोती आदि जगहों पर धड़ल्ले से विना मान्यता प्राप्त / मानक विहीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं निजी शिक्षण संस्थान । जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार हेतु लगातार अभियान चला रही है वहीं कुछ शिक्षण संस्थान के सफेदपोश लोगों के द्वारा आदिवासी भोली भाली जनता को गुमराह करके बच्चों से शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूली की जा रही है। गौरतलब है कि कोन क्षेत्र में कई ऐसे शिक्षण संस्थान संचालित हैं जो कि संबंधित विभाग द्वारा जारी किये गये सरकारी गाईडलाईन के अनुसार मानक को पूर्ण नहीं करता है और वहीं दूसरी ओर कुछ विद्यालय के ऊपर से 11000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार गुजर रही है जहाँ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिससे बहुत बड़ी जन हानि हो सकती है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय है जिनकी कोई मान्यता नहीं है और न मानक के अनुसार विद्यालय है जो जाँच का विषय है उदाहरण स्वरूप माँ अमिला देवी शिक्षण संस्थान धरनवां, भालुकूदर, कक्षा 1 से 12 तक, राम दुलारी इंटरमीडिएट कॉलेज पीपरखाङ संचालित 1 से 12 तक, डी सी शांति बागेसोती संचालित 1 से 12 तक, गीता देवी शिक्षण संस्थान गीधिया संचालित 1 से 12 तक, युग शांति इंटर कॉलेज बागेसोती संचालित 1 से 12 तक के ऐसे तमाम विद्यालय संचालित हो रहे है और संबंधित विभाग मौन है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में कुछ तथाकथित शिक्षण संस्थान के संस्थापक/ संबंधित विभाग के ठेकेदार के द्वारा के द्वारा अपने विद्यालय में नामांकन दिखाकर पैसे के बदौलत विभिन्न शिक्षण संस्थान अबैध रूप से संचालित करवा रहे हैं । जिससे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में गरीबों के जेब में डाका डालने का कार्य कर रहे हैं और वहीं गरीबों को फीस से संबंधित दुगुनी मार झेलनी पड़ रही है और वहीं बच्चों के जीवन से खिलवाड किया जा रहा है। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते इनके ऊपर नकेल नहीं कसा गया तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने कहा कि जितने भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर दी गई है और आगे जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!