Advertisement

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट की वारदात को महज 4 घंटे में किया ट्रेस, चार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट की वारदात को महज 4 घंटे में किया ट्रेस, चार आरोपी गिरफ्तार

(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)।

शहर में हुई एक लूट की वारदात को गुना कोतवाली पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर सुलझाते हुए चार अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में लूटी गई सोने की अंगूठी, 4,000 नकद राशि और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों सहित कुल 2.34 लाख का मशरूका बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, फरियादी राजेश पुत्र नारायण प्रसाद राय, निवासी बीना जिला सागर हाल निवासी तलैया मोहल्ला गुना ने 17 जुलाई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह जयस्तंभ चौराहा से हनुमान चौराहा की ओर जाते समय, जैसे ही वह पटेरिया भोजनालय के पास पहुँचा, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका। आरोपियों ने उसकी उंगली में पहनी सोने की अंगूठी और जेब में रखे 5,000 लूट लिए और वहां से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर एएसपी मानसिंह ठाकुर और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कंट्रोल रूम से प्राप्त फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध युवक नजर आए, जिन्हें फरियादी ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। मुखबिर से सूचना मिली कि चारों आरोपी गादेर की ओर मोटरसाइकिलों से जाते देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और गादेर घाटी क्षेत्र में चारों संदिग्धों को मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए सभी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनोज कुमार जोगी पिता बच्चनलाल जोगी (48), रोहित गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी (23), दीपक गोस्वामी पिता गंगाराम गोस्वामी (27) एवं राजेश जोगी पिता राधेश्याम जोगी (36) सभी निवासी शाहगंज, आगरा (उत्तर प्रदेश) बताए। सभी आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई सोने की अंगूठी, 4,000 नकद और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें (कीमत 1.70 लाख) बरामद कीं। आरोपियों ने बताया कि 1,000 उन्होंने खाने-पीने में खर्च कर दिए हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, विनय धाकड़, शिवकुमार रघुवंशी, दीपेश रावत, सैनिक रंजीत समर, साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव, और सीसीटीवी कन्ट्रोल से आरक्षक ओमचरण कुशवाह व राजेश जाटव की अहम भूमिका रही।-(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!