आरोन में सूने घर से लाखों के अभूषण चोरी का पुलिस ने महज 24 घंटों में किया पर्दाफास
एक आरोपी गिरफ्तार कर, जिससे चोरी हुए शत्-प्रतिशत आभूषण किये बरामद
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के निरंतर खुलासे कर इनके अपराधियों पर सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा आरोन में एक सूने घर से लाखों के आभूषण चोरी के मामले में तत्परता से कार्यवाही कर महज 24 घंटे के भीतर ही चोरी का खुलाशा करते हुए प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार कर जिससे चोरी हुए शत् प्रतिशत आभूषण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई हैं ।
गत दिनांक 16 जुलाई 25 को फरियादी मोहन सिंह ग्वाल निवासी घोसी मौहल्ला आरोन के द्वारा आरोन थाने में रिपोर्ट की गई थी मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा

















Leave a Reply