नशे से दूरी के लिए जरूरी है जागरूकता, गुना पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
शैक्षणिक संस्थानों में रील्स, शॉर्ट फिल्म और शपथ के जरिए बच्चों को किया जागरूक
मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा

। मादक पदार्थों के बढ़ते दुष्प्रभाव और युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई 25 तक राज्यव्यापी विशेष जनजागृति अभियान नशे से दूरी, है जरूरी संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुना जिले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत पुलिस द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का सहारा लिया जा रहा है। शॉर्ट फिल्म, रील्स, पंपलेट, पोस्टर और जागरूकता संबोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं, साथ ही जीवन में नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई जा रही है। अभियान के दूसरे दिन 16 जुलाई को जिले भर में कई स्कूलों और कॉलेजों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें इस गंभीर विषय पर जागरूक किया।

पुलिस लाइन गुना में रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय ने दिशा लर्निंग सेंटर में छात्रों को लघु फिल्म के माध्यम से नशे की भयावहता दिखाई और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कोतवाली से उपनिरीक्षक माधवी तोमर ने वंदना कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों को नशामुक्त रहने का संकल्प दिलवाया। इसी प्रकार बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने युवा कॉलेज बजरंगगढ़, विजयपुर थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह ने केंद्रीय विद्यालय गेल विजयपुर, राघौगढ़ से उपनिरीक्षक कमल सिंह मीना ने एक्सीलेंस स्कूल राघौगढ़ और सिरसी थाना प्रभारी मनोज मेहरा ने ग्राम मारकी महू के शारदा विद्या निकेतन स्कूल में जाकर बच्चों को रचनात्मक तरीकों से जागरूक किया।

इन सभी कार्यक्रमों में नशा मुक्ति पर आधारित शॉर्ट मूवी, रील्स, पंपलेट और सीधे संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति का बल्कि पूरे परिवार और समाज का पतन कर देता है। ऐसे में युवा पीढ़ी को इससे दूर रहकर अपने जीवन को सही दिशा में अग्रसर करना चाहिए। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थानों में जाकर पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया गया और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया गया। गुना पुलिस का यह प्रयास नशामुक्त समाज निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हो रहा है।- (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)


















Leave a Reply