संवाददाता भारत सिंह
बदायूं उत्तर प्रदेश
आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्टिव हो जाएंगी गठित टीमें
बदायूँः 15 मार्च को जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए जनपद में स्वीप गतिविधियों को वृहद स्तर पर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
आचार संहिता लगते ही विभिन्न कार्यों के लिए गठित टीमें एक्टिव हो जाएं
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगते ही विभिन्न कार्यों के लिए गठित टीमें एक्टिव हो जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है ऐसे सभी सर्विस वोटर को कार्यालयध्यक्ष फॉर्म 12 व 12(क) नियमानुसार उपलब्ध कराए।
उन्होनें फ्लांइन स्वाएड टीम, वीडियों निगरानी टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, व्यय लेखा टीम आदि विभिन्न गठित टीमों के दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला व संबंधित प्रभारी अधिकारियों से अब तक की गई तैयारी का ब्यौरा भी लिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।