(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)

कोन / सोनभद्र – विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चांची कला के नरहटी गांव में रात को हुई भारी बारिश में आनंद कुमार का कच्चा मकान बारिश से धाराशायी हो गया। जहाँ मकान में मकान सो रहे माया देवी, देवांश कुमार ,ज्योति कुमारी बाल-बाल बच गए। जिसके क्रम में माया देवी ने बताया कि वे तीनों एक साथ सो रहे थे कि अचानक रात में भारी बारिश के दौरान अचानक दीवार गिरने की आवाज आई जहाँ चारपाई से उठकर भागने में सफल रहे और वहीं देखते ही देखते दीवार धराशायी हो गया। वहीं मकान स्वामी आनंद कुमार ने कहा कि वे गरीबी के कारण कच्चे मकान में रहते अब वे बेघर हो गए हैं। उन्होंने जिला अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।

















Leave a Reply