Advertisement

डीएम ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, कार्य से संतुष्ट दिखे

डीएम ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, कार्य से संतुष्ट दिखे

ब्यूरो चीफ ~राघवेन्द्र राय
धनघटा (संत कबीर नगर)


ग्राम पंचायत हकीमपुर में चल रहे मनरेगा कार्यों का गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों में कोई अनियमितता नहीं पाई गई और जिलाधिकारी कार्यों से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कुछ बिंदुओं पर सुधार के सुझाव भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम प्रताप पांडे, सहायक विकास अधिकारी दल सिंगार यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, सचिव उमा यादव, तकनीकी सहायक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इसके बाद जिलाधिकारी रामपुर दक्षिणी गांव पहुंचे, जहां चकबंदी विभाग से जुड़े कुछ विवादों की समीक्षा की। उन्होंने मौके का जायजा लेकर विवादों को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया। इस दौरान चकबंदी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!