Advertisement

शेरुणा में मां भगवती शिक्षण संस्थान में सत्र 2025_26 प्रवेश बड़ी धूमधाम से मनाया,ये हुए शामिल देखें फोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शेरुणा में मां भगवती शिक्षण संस्थान में मंगलवार को सत्र 2025_26 प्रवेश बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि रणवीरसिंह रामानन्द गिरी मौजूद रहे संस्थान के प्रधानाध्यापक ओमाराम बरोड़ ने अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए ग्रामीणों का आभार जताते हुए शिक्षा का महत्व बताया इस दौरान रणवीर सिंह ने बच्चों को साफा व फूलमाला पहना कर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की,विद्यालय परिवार के अध्यापक चेतनराम,हड़मान,राजेश सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओ ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिसमें नारायण बाबूलाल गोदारा,सावंताराम भंवर हंसराज सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे। कक्षा 12 में लीला गोदारा ने 93.60/अंक हासिल करने, कक्षा 12 की मुस्कान ने89.80 अंक हासिल करने, कक्षा 10 में चंद्रकला साईं ने87.83 अंक हासिल करने, बजरंग ज्यानी ने संस्कृत में 100/100,गणित में 100/100अंक हासिल करने पर सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने मां भगवती शिक्षण संस्थान सेरूणा को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का श्रेष्ठ संस्थान है और सभी बच्चों में उत्साह का माहौल नजर आया ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कड़ी मेहनत से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!