सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गांव जैसलसर से दुखद हादसे की खबर आई है। जहाँ गांव की रोही में सोमवार शाम को एक खेत में कृषि कार्य करते समय अचानक ट्रेक्टर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मनोज पुत्र भंवरसिंह राजपूत गांव के ही एक ग्रामीण के खेत में बुवाई कर रहा था। अचानक टैक्टर पलट गया और युवक ट्रेक्टर के नीचे दब गया। युवक गंभीर घायल हुआ और परिजन व ग्रामीण उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। रात को शव मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।