सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सौ बीमारी की एक ही दवाई,गो सेवा करो मेरे भाई,साध्वी श्रद्धा दीदी ने पढ़ाया गो सेवा का पाठ। द्वारकाधीश गौशाला दुसारणा चल रही को कथा के पांचवें दिवस पर बच्चों को बताया गौ वंश के दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों की उपयोगिता। घर गृहस्थियों को संतानो के लिए संस्कारों के पाठ पढ़ाते हुए दिव्य मार्गदर्शन किया दीदी ने कहा संतान का लालन-पालन करें तो होश में करें। होश में रहने की जो बात यहां कही गई है, वह यही है कि बच्चों को कहीं न कहीं परमात्मा से जोड़े रखिए,भक्त बनिये,भक्त में सारे गुण होते हैं। भक्त एक आचरण है संपूर्ण आचरण। परमात्मा का नाम लेते रहिए,क्योंकि नाम का बड़ा महत्व है। यह बात दुसारणा गांव के द्वारकाधीश गौशाला में चल रहे दिव्य गौ कृपा कथा के पांचवें दिन सोमवार को कथावाचिका साध्वी गोपाल सरस्वती दीदी ने कही। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के नाम परमात्मा के नाम के अनुरूप रखें, जिसके कोई अर्थ हो। गो कथा का श्रवण करने आस-पास के करीब 60 गांव से श्रद्धालु पधार रहे है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को टेंट को बढ़ाना पड़ा सोमवार को कथा के पांचवे दिन की कथा के दौरान महंत विमर्शा नंद गिरी जी महाराज शिव बाड़ी बीकानेर पधारे महंत गया, गीता गायत्री गोविंद की महिमा का बखान करते हुए प्रवचनों के माध्यम आध्यात्मिक शिक्षाविद दिव्य सत्संग कर आशीर्वचन दिया। गौशाला कमेटी के द्वारा शिवबाड़ी महंत का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया। आज छठे दिवस की गो कथा के दौरान 31 वर्षीय पैदल चेतना यात्रा के संस्थापक भैरव उपासक संत श्री गोपाल नंद सरस्वती जी पधारेंगे संतो के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है। सोमवार की कथा के दौरान गौ सेवा हेतु साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी के वजन के बराबर गुड़ से तोलकर किया तुलादान साध्वी ने बताया तुलादान का महत्व बताया पांचवें दिवस की कथा में दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर की गौ सेवा समर्पित। दुसारणा के मंगलाराम, धर्माराम, पोकरराम गोदारा ने अपने स्वर्गीय माता माता पिता सुगनाराम एवं रूपी देवी गोदारा की स्मृति में 40 60 का एक टीन शेड बनाने का संकल्प लिया दुसारणा निवासी तोलाराम पुत्र तारुराम गोदारा ने 251000 रुपए की राशि समर्पित कर 40 40 का टीन शेड बनाने की घोषणा स। लालासर ग्राम वासियों ने सामुहिक रूप से 151000 रुपए की राशि समर्पित की। दुशारणा निवासी मालाराम सुगनाराम,रिडमल राम गोदारा पुत्र भेराराम गोदारा ने ₹100000 की राशि समर्पित कर 4 झाल चारा एक पेटि गुड़,4 कटा गेहूं गौ सेवा में समर्पित किया। दुसारणा के ही भागीदास पुत्र लक्ष्मण दास,मूलदास मंगलदास परमेश्वर दास स्वामी ने 31000 रुपए की राशि प्रदान की। गांव बरजांगसर के ग्राम वासियों के द्वारा सामूहिक रूप से 21000 की राशि समर्पित की गई। गांव दुसारणा की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा बड़ा,दुसारणा पंडरीकजी दुसारणा पीपासरिया गोशाला कमेटी के द्वारा ₹11000 की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के अध्यक्ष मोहन राम गोदारा का गौशाला कमेटी के द्वारा सम्मान कर आभार जताया। कानाराम झाड़ेली,प्रेमाराम सियाग जाखासर नया,नथूराम मुंड सोनिया सर,मोडाराम गोदारा ऊपनी,देवाराम गोदारा पिपासरीया ने 11, 11 हजार रूपए की राशि समर्पित की एवं अन्य भामाशाहों ने गौ सेवा राशि प्रदान की। गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहनाकर सामान करते हुए आभार जताया।