दिनांक-15/03/2024,
न्युज रिपोर्टर- भूषण देवकर,
बार्शी, सोलापूर, ( महाराष्ट्र )
{ वॉइस ऑफ मीडिया बार्शी सिटी शाखा की ओर से पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए एक भव्य स्वास्थ्य शिबीर का आयोजन किया गया हैं }
बार्शी: वॉइस ऑफ मीडिया की बार्शी शहर शाखा की ओर से शनिवार 16 मार्च 2024 को सुबह 9:30 बजे से दोपेहर 3:00 बजे तक पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए एक भव्य स्वास्थ्य शिबीर का आयोजन किया गया है।कोलेस्ट्रॉल, लीवर, थायराइड, किडनी, मधुमेह, आयरन, रक्तचाप, ई.जी.सी. एवं नेत्र परीक्षण, चिकित्सीय मार्गदर्शन, उपचार का मार्गदर्शन किया जायेगा। हालांकि शहर अध्यक्ष हर्षद लोहार ने बार्शी शहर और आसपास के पत्रकारों से अपने परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की हैं।वॉइस ऑफ मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुंकुलोल, सोलापुर जिला उपाध्यक्ष गणेश भोले जी के मार्गदर्शन में विजय शिंगाडे, जमीर कुरेशी, मयूर थोरात, प्रवीण पावले, शाम थोरात, प्रदीप माली, मल्लिकार्जुन धारुरकर, नीलेश झिंगाडे, ओंकार हिंगमिरे, समाधान चव्हाण ये सभी सदस्य इस स्वास्थ्य शिबीर के सफलताहेतु कड़ी मेहनत कर रहें हैं।