सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव सुरजनसर निवासी फुसाराम पुत्र कानाराम शर्मा ने गांव के ही सत्यनारायण पुत्र दानाराम,उसकी पत्नी मुन्नीदेवी पुत्र लक्ष्मीनारायण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी संजू देवी घर में ही कपड़े की दुकान चलाते है। करीब 13 माह पूर्व आरोपी उनकी दुकान से 23,800 रुपए के कपड़े उधार लेकर गए थे और जल्द भुगतान का भरोसा दिया था। जाति व समाज का होने के कारण उसने भरोसा कर लिया ओर आरोपी को शादी ब्याह के लिए 23800 रूपए के कपड़े उधार दे दिए। । 30 अक्टूबर 2024 को तकादा करने पर आरोपी ने 10 हजार रूपए लौटा दिए व बाकि रूपए जल्दी देने का भरोसा दिलवाया। परिवादी ने आरोप लगाया कि जब वह बकाया राशि के लिए बार-बार तकादा करने लगा तो सत्यनारायण और उनके पुत्र लक्ष्मीनारायण ने पैसे देने से साफ मना कर दिया और धमकी दी कि “जो करना है कर लो, अब कोई पैसा नहीं मिलेगा।”13 अप्रैल 2024 को आरोपी ने दोपहर करीब 2 बजे उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की और जान से मारने की धमकियां दी।। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामावतार को सौंप दी है।
















Leave a Reply