Advertisement

बीकानेर के बीज-खाद सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे, मिली गड़बडी तो होगी कार्यवाही लगेगी पैनल्टी

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

बीकानेर के किसानों को नकली खाद,बीज और पेस्टिसाइड्स उपलब्ध कराने वाली फर्मों के सैंपल सोमवार को जांच के लिए प्रदेश की अलग-अलग लैब में भेजे जा रहे हैं। इन सैंपल के गड़बड़ मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ करने वाली फर्मों को बड़ी पैनल्टी के साथ ही कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि राज्यभर में सात लैब है। जहां बीज,खाद,पेस्टीसाइड्स की जांच हो सकती है। इनमें जयपुर के दुर्गापुरा, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़ की लैब शामिल है। किस फर्म का कौनसा सैंपल,किस लैब को भेजा जाएगा, ये ऑनलाइन ही तय होता है। सोमवार को सभी सैंपल भेज दिए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर में 11 हजार किलो उर्वरक,1136 लीटर पेस्टिसाइड्स जब्त किया गया है। इनके सैंपल सोमवार को रवाना कर दिए जाएंगे। कुल 26 सेंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट एक महीने के भीतर आने की उम्मीद की जा रही है। जिन गोदामों में ये माल मिला है,उनके मालिकों पर भी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। इन गोदामों में ये सामान रखने की स्वीकृति प्रशासन से नहीं ली गई। किसी भी वस्तु के भंडारण के लिए स्थान बनाने से पहले स्वीकृति लेनी होती है। जिन फर्मों ने ये सामान रखा है, उन्होंने भी रिपोर्ट नहीं दी कि भंडारण किया गया है। ऐसे में भंडार मालिकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

कर विभाग की नजर रहेगी

बड़ी मात्रा में बरामद किए गए कृषि सामान पर अब राज्य कर विभाग की नजर भी है। जो सामान अवैध रूप से भंडार किया गया है, उसकी खरीद हुई तो बिल है या नहीं? इसकी जांच हो सकती है। फिलहाल कर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन जल्दी ही ये कार्रवाई हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!