सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन छुटियों में बच्चों हेतु आयोजित 9 दिवसीय बाल योग समर कैम्प का समापन समारोह बाहेती भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल,विशिष्ट अतिथि डॉ. एस के बिहाणी,संस्थाअध्यक्ष श्रीगोपाल राठी एवं शिविर संयोजक ललित बाहेती मंचस्थ रहे। अतिथियों द्वारा मां भारती के द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ समापन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि योग आत्मिक शक्तियों के शुद्धिकरण का माध्यम है। योग द्वारा आध्यात्मिक,शारीरिक एवं मानसिक शक्तियों को मजबूत किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ एस के बिहाणी ने बच्चों के लिए इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने के लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आवश्यक है। इससे कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा ने 9 दिवसीय योग शिविर की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत है। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने संस्था द्वारा संचालित रचनात्मक एवं जनहितकारी गतिविधियों से अवगत कराया। संस्था सदस्य विजयराज सेवग ने स्वागत उदबोधन में सभी का आभार प्रकट किया। समापन समारोह में 9 दिवसीय योग शिविर में भागीदारी करने वाले योग प्रशिक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा,योगाचार्य राकेश कुमार परिहार,योगाचार्य दामोदर प्रसाद बोहरा,योगाचार्य मनीष कुमार धामा,सोशल मीडिया पर मशहूर राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा,बाल योगी योगिता कालवा एवं बाल योगी बच्चों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तुलसीराम चोरड़िया मांगीलाल राठी,निर्मल कुमार पुगलिया,देवकीनंदन छंगाणी,विजय महर्षि,संजय करवा,पटवारी हरिराम सारण,गोपाल तापड़िया,हेमा सिखवाल,गोरजा देवी सोनी,सुभाष नाई,मनोज तापड़िया,राकेश कुमार सोनी,सुरेश कुमार भादानी,ओमप्रकाश सारस्वत आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे ।























Leave a Reply