सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय भव्य ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया ओम योग सेवा संस्था के निदेशक ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी योगा टीम जो पिछ्ले ग्यारह सालों से निस्वार्थ भाव से लगातार ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मंच संचालन और योग दिवस प्रोटोकॉल प्रदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ओर इनकी मेहनत की वजह से कार्यक्रम में संख्या बल भी बहुत ही शानदार रहता है। लोकल होने की वजह से साल भर श्री डूंगरगढ़ कस्बे वासियों को योग सेवा के माध्यम से निरोगी बनाने का काम बहुत ही शानदार कर रहे हैं। अतः आयुर्वेद विभाग की ओर से योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी सहयोगी टीम के प्रशिक्षक राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष धामा, हरिराम सारण, चंद्र प्रकाश वाधवानी, मोनू नाई, योगिता कालवा, आदिति सुखीजा, राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा आदि का आभार व्यक्त किया। ओर नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार गोदारा ने ओम कालवा और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा योगाभ्यास करवाने का तरीका वाकई में बहुत ही शानदार और प्रेरणा स्रोत है। ओम कालवा वर्तमान में राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक पद पर प्रदेश के बेरोजगार योग प्रशिक्षकों के स्थाई रोजगार हेतू प्रयासरत है।






















Leave a Reply