सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कस्बें में आज स्कूलों व घरों सहित अनेक योगाभ्यास के आयोजन हुए। लोगों ने निरोग रहने के लिए योग किया और योग को नियमित अपनाने का संकल्प भी लिया देखें विभिन्न आयोजन की खबर फ़ोटो सहित एक साथ
1.श्रीकृष्ण योग संस्थान में मनाया योग बताए योग के महत्व
कोर्ट के पीछे श्रीकृष्ण योग संस्थान में योग शिक्षक गोविंदराम सोनी के निर्देशन में योग उत्सव का आयोजन किया गया। सोनी ने जीवन में योग का महत्व बताते हुए योग को जीवन मे अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि किसी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना भी सेवा का ही एक रूप है और प्रति नागरिक इसे अपनाए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकें। इस दौरान कुंभाराम गोदारा, केशराराम कड़वासरा व मोतिसिंह राठौड़ ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली तथा अनेक योग प्रेमी शामिल हुए।

2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान में मनाया गया योग दिवस
कस्बे के ताल मैदान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रदीप कुमार कौशिक के निर्देशन में योग गतिविधियों का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी अशोक कुमार प्रजापत,चेतन कुमार,घनश्याम एवं गोविंद को योग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया तथा सुश्री दिव्या कड़वासरा एवं शाला की पूर्व विद्यार्थी सुश्री सोनू माली को यूथ एवं इको क्लब की ओर से कार्यवाहक प्राचार्य बाला राम मेघवाल अतिथि प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी एसडीएमसी सचिव दीपक चौधरी,यूथ एवं इको क्लब प्रभारी डॉ.राधाकिशन सोनी ने प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। योग दिवस समारोह में शाला एवं अन्य शालाओं के 50 से अधिक शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।


3. अनुराधा काया कल्प सेंटर में मनाया योग दिवस
योगाचार्य डॉ ओमप्रकाश भुंवाल द्वारा संचालित अनुराधा काया कल्प सेंटर में आज योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम में राजकुमार नेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए गोपाल शर्मा, शंकर भुवाल, कांग्रेस चूरू महासचिव विजयपाल भुवाल, भोजनाथ सिद्ध, लक्ष्मीदेवी सिंघी, प्रेमलता डगा, सुरभि नेहरा, पूनम, बलकेश, सिमरन, आशा, रमा, अनुराधा भुवाल, चारु अलवानी, संतोष भुवाल, गीता देवी भुवाल, जयश्री, अनिता, जया देवी, रणवीर सिंह राठौड़, सूर्याप्रकाश भुवाल, चन्द्र शेखर भुवाल शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर योगाचार्य डॉ ओम प्रकाश भुवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

4.मोमासर में ई-लाइब्रेरी व राजकिय माध्यमिक विधलाय में हुआ योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ई-लाइब्रेरी मोमासर,ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ संतोष शेखावत बाबूलाल गर्ग सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। बाबूलाल गर्ग ने योगदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज,यह पूरी दुनिया में अपनाया और सराहा जा रहा है! उन्होंने कहा कि इस योग दिवस पर हम सभी योग को नियमित अपनाने का संकल्प लेते हुए स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ!




नन्हें बालक ने भी किया योगाभ्यास

बिग्गा बास की महिलाओं ने सामूहिक रूप से किया योगाभ्यास बताया योग का महत्व इस दौरान सुषमा श्याम करनानी, रेखा मूंधड़ा, कृष्णा पेड़ीवाल सहित अनेक महिलाएं हुई शामिल।


















Leave a Reply