सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है पीने का पानी
बांसवाड़ा
पूर्णानंद पांडे संवाददाता
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा (मोहकमपुरा सामुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे मुख्य आवास के आदेश भी रद्धि की टोकरी में !एक और राजस्थान की डबल इंजन की भजनलाल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बैहतर व मुफ्त इलाज का दावा करती है लेकिन इन दावो की पोल खुलती नजर आ रही है, राजस्थान के बासवाडा जिले के कुशलगढ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में सामुदाईक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह भगवान भरोसे है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ मुख्य आवास पर नहीं रहते हैं यहां पर सरकार ने सारी सुविधा दे रखी है लेकिन दुर्भाग्य है कि बात हे की स्टाफ के मुख्या आवास की जगह स्टाफ नही रह कर अपनी मनमऱजी चला रखी हे मिडीया को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश संयोजक नारायण लाल सिंगर ने बताया कि सुंदरी पडा की एक महिला प्रसव के लिए आई प्रसव के बाद अस्पताल में नाम मात्र का पानी नहीं था जैसे तैसे डिलीवरी के बाद महिला के पति ने गांव में घूम कर बोतल से पानी लाकर अपनी पत्नी को नहलाया व छोटे बच्चों को पानी पिलाया जब हमने मोकमपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर देखा तो एकमात्र खान साहब के अलावा कोई भी कार्मिक वहां पर उपस्थित नहीं था समाजसेवी नारायण सिंगर ने जब चिकित्सक से बात की तो चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जब से मैं आया हूं मैं यह व्यवस्था की है यदि स्टाफ नहीं रहता है तो स्टाफ की जवाबदारी है फिर भी मैं कार्रवाई करूंगा चिकित्सक ने बताया कि मोटर को चालू करके टंकी को भरना पड़ता है मैं तो घर पर हूं कौन भरे नारायण सिंगाड ने कंहा की जनजाती क्षेत्र में गरीब लोग ईलाज कराने जाते हे स्टाफ मुख़यावास पर नही रहता इसलिए क्षेत्र में तथा कथित निम हाकीम झोला छाप बंगाली अपनी दुकानदारी चला रहे हैं लोगो ने बताया की मोहकमपुरा चिकित़सालय की दशा पर राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगे देखना यह होगा की सरकार व प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता हैं यह तो वक्त ही बताया!


















Leave a Reply