सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला सहित आठो पंचायत के बिजली विभाग के काम फिर से होंगे मांडलगढ़ में

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किए आदेश जारी-
भीलवाड़ा
राजस्थान में कांग्रेस सरकार कार्यकाल में शाहपुरा को अलग जिला बनाए जाने के बाद मांडलगढ़ तहसील की आठों पंचायत को भी शाहपुरा जिले में जोड़ दिया गया था। लेकिन 28 दिसंबर 2024 को राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा शाहपुरा जिले को हटाकर वापस भीलवाड़ा जिला में शामिल कर लिया गया।
लेकिन मांडलगढ़ क्षेत्र की काछोला सहित आठ पंचायतों के पंचायत संबंधी कार्य मांडलगढ़ में और बिजली विभाग संबंधी कार्यों के लिए जहाजपुर में जाना पड़ता था। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

मांडलगढ़ क्षेत्र की आठ पंचायतें जिसमें काछोला, सरथला, राजगढ़ ,थलकला, जस्सुजी का खेड़ा, झंझोला, मांगटला,जलींद्री, के बिजली विभाग संबंधित सभी कामों के लिए जहाजपुर ब्लॉक में सहायक अभियंता कार्यालय में जाना पड़ता था।
8 जून 2025 को पूर्व जिला प्रमुख इंजि .कन्हैयालाल धाकड़ के काछोला आगमन पर काछोला ग्राम वासियों ने इस समस्या हेतु ज्ञापन दिया था। उनकी त्वरित कार्य शैली के अनुसार इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को समस्या को अवगत कराया और 8 जून को ही धाकड़ समाज के नैनवा में हुए कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से काछोला सहित 8 पंचायत को वापस बिजली संबंधी समस्या से निजात दिलाने हेतु जहाजपुर से वापस मांडलगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय में स्थानांतरित कर समाधान की मांग की।

आज10 दिन बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा आठो पंचायतों को वापस मांडलगढ़ में शामिल करने के आदेश जारी होने पर काछोला सहित आठों ग्राम पंचायतों के लोगों ने पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया। अब सभी आठों पंचायतों के बिजली संबंधी कार्य मांडलगढ़, बिजौलिया कार्यालय में हो सकेंगे।


















Leave a Reply