Advertisement

बदायूँ : डीएम की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न…

satyarath.com

बदायूँः 14 मार्च

जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आहूत की गयी। बैठक में सी0पी0एस0 योनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य स्वैच्छिक संगठन द्वारा संचालित बाल गृह शिशु एवं दत्तक ग्रहण अभिकरण बाल विवाह 1098 चाइल्ड लाइन पी0एम0केयर बाल तस्करी बाल श्रम उन्मूलन तथा स्पॉन्सरशिप के कार्यो की भी समीक्षा की गयी

• जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के अन्तर्गत 135 लाभार्थीयों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत 311 लाभार्थीयों को लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में बाल गृह शिशु व दत्तक ग्रहण अभिकरण के बच्चों को राजकीय बाल गृह शिशु मथुरा में सचिव महिला कल्याण विभाग के आदेशानुसार संवासित कराया गया है। बाल विवाह के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 12 बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर जिला बाल सरंक्षण इकाई बाल कल्याण समिति थाना प्रभारी ए0एच0टी0 बाल कल्याण अधिकारी पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के माध्यम से रोके गये है।

• चाइल्ड हेल्पलाइन का संचालन महिला चिकित्सालय में स्थापित वन स्टाप सेन्टर भवन से किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन में माह फरवरी में 13 प्रकरण प्रकरण 1098 के माध्यम से प्राप्त हुये थे जिसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर किया जा चुका है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अन्तर्गत जनपद में 3 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

• स्पॉन्सरशिप के अन्तर्गत कार्यालय को 75 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं जिसके सापेक्ष कार्यालय को पूर्ण रुप से 37 आवेदन पात्र मिले है जिस पर बाल कल्याण समिति की अनुसंसा की गयी है। एक युद्ध नशें के विरुद्ध के अन्तर्गत जनपद स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड लाइन कार्यक्रम विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम कराये गये।

जिलाधिकारी ने बाल कल्याण अधिकारियों विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों को बच्चों के साथ फ्रेन्डली व्यवहार किये जाने हथकड़ी न लगाने सादी वर्दी में मिलने बच्चों की गुमशुदी के प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज कर 24 घण्टे के अन्दर सूचना एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित व समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारीयों को ब्लाक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया

• बाल विवाह के आयोजक के विरुद्ध सम्बन्धित थानो के द्वारा कानूनी कार्यवाही, एफ0आई0आर कराते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये तथा मुख्यमंयी बाल सेवा योजना स्पॉनसरशिप बाल विवाह के रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम गोष्ठीयां प्रचार.प्रसार का समस्त विकास खण्ड/तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार.प्रसार कराया जाये।

• 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहायक श्रम आयुक्तए जिला विद्यालय निरीक्षकए जिला क्रीडा अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, संरक्षण अधिकारी एन0आई0सी रवि कुमार संरक्षण अधिकारी आई0सी प्रीती कौशल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ0 अरुण प्रकाशसदस्य बाल कल्याण समिति नन्दकिशोर पाठक चाइल्ड लाइन अमरेन्द्र कुमार बाल संरक्षण सलाहकार मण्डल बरेली सहित जिला बाल संरक्षण इकाई का स्टाफ मौजूद रहा।

०० रिपोर्टर : सत्यम मिश्रा बदायूं उत्तर प्रदेश ००

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!