सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
क्षेत्र में जर्जर विद्युत वितरण व्यवस्था के कारण लगातार जानलेवा हादसे हो रहे है। सोमवार को क्षेत्र के गांव रीड़ी में राह चलते एक ऊंटगाड़े पर बिजली के तार गिर गए एवं घटना में गाडा़ चालक बाल बाल बच गया वहीं ऊंट की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सिद्ध (बलिहारा) के मोहल्लें गुसाईसर जाने वाले मार्ग में पानी भरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ बरसाती पानी चार पांच महीने तक ऐसे ही जमा रहता है! जिसके कारण आए दिन हादसे होते है। जिससे आने जाने वाले राहीगरो स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही गंदगी से मच्छरों से बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती हैं। प्रशासन इस और ध्यान नही देता है। सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ ने पहले भी बरसाती पानी जमा होने से होने वाले हादसे को लेकर पहले भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है! आखिर कब जागेगा प्रशासन सोमवार को हुए हादसे में रीड़ी निवासी रूपाराम पुत्र बीरमाराम मेघवाल के घर चलाने का एकमात्र मजदूरी का सहारा यह ऊंटगाड़ा ही था। जिसकी मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आय का सहारा भी छीन गया है। ग्रामीणों ने गांव में जर्जर बिजली तारों, पोलों को बदलने एवं व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों ने पीडीत परिवार को भी मुआवजा देने की मांग की है।






















Leave a Reply