Advertisement

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की गई जान

रिपोर्ट( रावेंद्र केसरवानी, रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की गई जान

( जारी प्रयागराज)शनिवार की देर रात यमुनापार के बारा क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में आसमान से आई एक आफत ने एक पूरे परिवार की सांसें हमेशा के लिए थाम दी। मुसहर जाति से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती (32), और दो मासूम बेटियाँ राधा (3) और करिश्मा (2), बिजली गिरने से झुलसकर काल के गाल में समा गए।घटना रात लगभग 12 बजे की है। अचानक मौसम ने करवट ली, और बारिश के साथ आसमान बिजली की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। जैसे ही बारिश शुरू हुई, सभी अंदर आ गए। लेकिन प्रकृति का कहर उनके इंतजार में था। कुछ ही पल बाद, झोपड़ी पर बिजली गिरी और आग की लपटों में पूरा परिवार समा गया।स्थानीय पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, इंस्पेक्टर बारा अपनी टीम के साथ रात 1 बजे मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक, सब कुछ खत्म हो चुका था। झोपड़ी राख में बदल चुकी थी, और चार निर्दोष जिंदगियाँ सदा के लिए शांत हो चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया है। इस ह्रदयविदारक हादसे से गांव में मातम पसरा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!