सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-14.06.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_______आज विशेष________
वास्तु के अनुसार कैसा हो आपका पूजा घर..?
और कैसे करें पूजा घर का व्यवस्थापन
_________________________________
_____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………….14.06.2025
कलियुग संवत्…………………….5127
विक्रम संवत्……………………. 2082
शक संवत्……………………….1947
संवत्सर……………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………उत्तर
गोल…………………………..उत्तर
ऋतु…………………………. ग्रीष्म
मास…………………………आषाढ़
पक्ष………………………….कृष्ण
तिथि…… तृतीया. अपरा. 3.47 तक / चतुर्थी
वार……………………… शनिवार
नक्षत्र….उ.षाढ़ा. रात्रि. 12.22* तक / श्रवण
चंद्रराशि…………….. मकर. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………. .ब्रह्म. अपरा. 1.12 तक / ऐंद्र
करण………….विष्टि(भद्रा) अपरा. 3.47 तक
करण……….. बव. रात्रि.3.51* तक / बालव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 5.41.58 पर
सूर्यास्त………………..सायं. 7.21.44 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.39.46
रात्रिमान……………………..10.20.19
चंद्रास्त………………. 8.02.41 AM पर
चंद्रोदय……………… 10.10.31 PM पर
राहुकाल..प्रातः 9.07 से 10.49 तक(अशुभ)
यमघंट…अपरा. 2.14 से. 3.57 तक(अशुभ)
गुलिक…………… प्रातः 5.42 से 7.24 तक
अभिजित…… मध्या.12.05 से 12.59(शुभ)
पंचक………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार……उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजीत मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल –सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……..वृषभ 28°34′ मृगशीर्षा 2 वो
सूर्य ……….वृषभ 29°0′ मृगशीर्षा 2 वो
चन्द्र ……….मकर 0°3′ उत्तराषाढ़ा 2 भो
बुध ………….मिथुन 15°35′ आद्रा 3 ङ
शुक्र …………मेष 13°43′ भरणी 1 ली
मंगल ………… ..सिंह 3°56′ मघा 2 मी
बृहस्पति ^ …..मिथुन 6°43′ आद्रा 1 कु
शनि ………मीन 7°6′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ….कुम्भ 28°41′ पर्वाभाद्रपद 3 द
केतु * .सिंह 28°41′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ………………05:42 – 05:49
मिथुन…………….. 05:49 – 08:02
कर्क ………………..08:02 – 10:20
सिंह ………………..10:20 – 12:34
कन्या ………………12:34 – 14:47
तुला ………………..14:47 – 17:03
वृश्चिक ……………..17:03 – 19:21
धनु …………………19:21 – 21:25
मकर ……………….21:25 – 23:10
कुम्भ ………………23:10 – 24:41*
मीन ……………. 24:41* – 26:09*
मेष ……………. ..26:09* – 27:47*
वृषभ …………… 27:47* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 7.24 से 9.07 तक
चंचल…………अपरा. 12.32 से 2.14 तक
लाभ……………अपरा. 2.14 से 3.37 तक
अमृत…………..अपरा. 3.37 से 5.39 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ………. सायं-रात्रि. 7.22 से 8.39 तक
शुभ………… रात्रि. 9.57 से 11.14 तक
अमृत……रात्रि. 11.14 से 12.32 AM तक
चंचल.. रात्रि.12.32 AM से 1.49 AM तक
लाभ…. रात्रि. 4.25 AM से 5.42 AM तक
_________________________________
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.53 AM तक—-उ.षाढ़ा—–2—–भो
06.08 PM तक—-उ.षाढ़ा—–3—–जा
12.22 AM तक—-उ.षाढ़ा—–4—–जी
उपरांत रात्रि तक—–श्रवण—–1—–खी
___राशि मकर – पाया ताम्र__
________________________________
___आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष. आषाढ़ चतुर्थी(चंद्रो.10.11PM)
अन्य व्रत……………………..नहीं है।
पर्व विशेष…………………. नहीं है।
दिन विशेष………. विश्व रक्त दानदाता दिवस
पंचक…………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………… अपरा. 3.47 तक
खगोलीय……………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….रात्रि. 12.22* से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
________________________________
आज दिनांक………. ………15.06.2025
तिथि………… आषाढ़ कृष्णा चतुर्थी रविवार
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत………………… नहीं है।
पर्व विशेष…………………. नहीं है।
दिन विशेष…………. पितृ दिवस (फादर्स डे)
दिन विशेष……………….. विश्व पवन दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय………. मिथुनेsर्क. प्रातः 6.44 पर
सर्वा.सि.योग……………. ..आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……….. . …आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………….. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
वास्तु के अनुसार कैसा हो आपका पूजा घर..?
और कैसे करें पूजा घर का व्यवस्थापन
घर छोटा हो या बड़ा पूजा स्थान तो हर किसी के घर में होता है। पूजा घर ही एक ऐसा स्थान होता है जो हमें पॉजिटिविटी से भरपूर कर देता है। घर बनाते वक्त हमारे मन में कई सवाल आते हैं जैसे, पूजा घर कहां होना चाहिए? भगवान की मूतियों का मुख किस दिशा में होना चाहिए?
जिस तरह घर में बाकी सभी चीज़ों को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखने की जरुरत होती है, उसी तरह पूजा घर के लिए एक अच्छी जगह होना बेहद जरुरी है।
तो आइए जानते है वास्तु के अनुसार पूजा घर के लिए सबसे अच्छी दिशा कौन सी है?
1 घर में पूजा घर के लिए सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण है। भगवान से प्रार्थना करते समय हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुंह करना चाहिए। पूजा घर का यह स्थान आपको हमेशा पॉजिटिव वाइबस से भरपूर रखेंगी।
2 पूजा घर कभी भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। यदि पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा न हो तो पश्र्चिम को चुनें लेकिन दक्षिण दिशा नहीं होनी चाहिए।
3 दक्षिण के आलावा, पूजा घर बेडरूम में, सीढ़ी के नीचे या बाथरूम की दीवार में नहीं होना चाहिए।
4 वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर जमीन पर हो तो वो सबसे अच्छा माना जाता है।
5 पूजा घर के दरवाजे हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में होने चाहिए।
पूजा घर में मुर्तियों का मुंह किस दिशा में होना चाहिए?
भले ही आप अपने पूजा घर में मूर्ति एक ही रखें लेकिन वह सही जगह पर रखी होनी चाहिए।
1 अगर आप भगवान गणेश और शिव की मूर्ति रखते है तो उनकी दिशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए।
2 भगवान राम की मूर्ति या चित्र के लिए पूर्व दिशा सबसे अच्छी होती है।
3 भगवान कृष्ण को घर की पश्र्चिम दिशा में रखने से घर के लोग हमेशा स्वस्थ्य रहते है।
4 घर की उत्तर-पूर्व दिशा में देवी लक्ष्मी और दुर्गा का वास होना चाहिए। मां लक्ष्मी और काली का चित्र रखने के लिए दक्षिण- पूर्व दिशा भी बहोत अच्छी मानी जाती है।
5 अगर आप अपने घर में सुख- समृध्दि लाना चाहते है तो देवी काली की मूर्ति दक्षिण दिशा में लगाए।
भगवान की मूर्तियों को दीवार की कुछ इंच की दूरी पर रखना चाहिए। मूर्तियों को जमीन पर नहीं बल्कि संगमरमर के बने पत्थर पर बैठाना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर की सजावट कैसी होनी चाहिए?
घर में पूजा घर सही तरीके से बनवाया गया हो लेकिन उसमें सजावट ना हो तो वो कुछ अधूरा सा लगेगा। अगर पूजा घर में सजावट अच्छी तरह से की गई हो तो उसमें चार चांद लग जाते है।
1 लकड़ी या संगमरमर का इस्तेमाल करके पूजा घर बनवाना काफी अच्छा माना जाता है।
2 पूजा घर के दरवाजे लकड़ी से बने होने चाहिए।
3 पूजा से संबंधित चीजों के लिए किसी भी प्रकार की अलमारी पूजा घर के दक्षिण या पश्र्चिम में होनी चाहिए।
4 पूजा घर इस तरह से डिज़ाइन किया गया हो कि अंदर की मूर्तियाँ एक- दूसरे के सामने न हों।
5 पूजा घर में तांबे से बने बर्तनों का उपयोग करना अच्छा माना जाता है क्योंकि तांबा पॉजिटिव एनर्जी को इक्ठ्ठा करके रखता है।
6 पूजा घर में अगर रंग की बात की जाए तो सबसे भाग्यशाली रंग सफेद, हल्का नीला और पीला माना जाता है।
पूजा घर में क्या नहीं करना चाहिए?
1 पूजा घर में कभी सूखे फूलों का उपयोग ना करें।
2 पूजा घर में भगवान की टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।
3 पूजा घर में अशुभ चीजें जैसे चमड़ा या ऐसी किसी भी चीज़ का उपयोग नहीं करना चाहिए।
4 पूजा घर को कभी भी अंधेरे में नही छोड़ना चाहिए किसी न किसी प्रकार की रोशनी वहां रहनी चाहिए।
छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए पूजा घर को सही दिशा में रखने से अपने घर की सारी नेगेटिविटी से दूर रख सकते है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा उपयोग कर सकते हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। आज जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। आपकी चिंताएं आज आपको जीवन का आनंद लेने से रोक सकती हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह मन जिएंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी संभव है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। होशियारी से निवेश करें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहस में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप ऊर्जा से भरे होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है,क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मी से ज़्यादा रंग लाएंगे। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।
______________________________
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________